कोरोना महामारी काल में पूरा भारत को घर में रहकर ही त्योहार मानने पड़ रहे हैं और इसी वजह से ग्राहकों के बर्ताव की पद्धति भी बदली है। सभी वर्क फ्रॉम होम कर रहें हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए घरेलू कामगारोंने भी छुट्टी ली है। ऐसे में ऑफिस के काम के साथ घर के काम भी करने पड रहे होंगे। जिससे लोग अब तंग आ चुके हैं। लेकिन किसी को आपकी फिक्र है, वो है अमरिकी कम्पनी इक्वेटर। कम्पनी ने नई स्मार्ट वॉशिंग मशीन लॉन्च की है जो आप के कष्ट दूर करेगी। अ
मरिका की घरैलू उत्पाद बनाने वाले इक्वेटर एडव्हान्स अप्लायसन्सेस ब्रैंडने वन टाइम फेस्टिव्ह ऑफर में ग्राहकों के लिए अपने उत्पादों पर 33 प्रतिशत की छूट दी है। इस मशीन की विशेषता ये है की यह कपडे तो साफ धोता ही है इसके साथ ही मशीन में ही आपके कपडे 100 प्रतिशत सूखाए जाते हैं। कपडे नीचोडना, उने सूखने के लिए डालना इन सभी झँझटों से आपको मिलेगी मुक्ती।
इस स्मार्ट मशीनों की अनेक विशेषताएँ हैं। इस मशीन से बिजली और 20 प्रतिशत की बचत होती है। इसलिए यह मशीन पर्यावरणपूरक भी है। जलवायू परिवर्तन के लिहाज से हमें पर्यावरणपूरक वस्तुओं का महतत्त्व कितना है, यह हम सब जानते हैं। कपडों को धूल तथा अन्य संसर्गजन्य घटकों से सुरक्षित रखने वाले अनेक फीचर इन मशीनों में हैं। इस मशीन में ही सॅनिटायझर सायकल की व्यवस्था की गई है, जिससे पानी का तापमान 74 अंश सेल्सियसतक बढाकर जंतूओं का विनाश किया जाता है। अँटि-मायक्रोबायल ट्रिटमेंट टेक्नॉलॉजी की वजह से कपडे भी सुरक्षित रहते हैं, लेकिन जीवाणूंओं की भी रोकथाम होती है।