कोरोना
और सर्दियों में होने वाली बीमारियों
से बचाव के लिए लोग मास्क पहन
रहे हैं जो जरूरी भी है।
मास्क पहनने के साथ साथ
कपड़ों को सेनेटाइज करना भी
ज़रूरी है।
इसके लिए वाशिंग मशीन की
नई रेंज अपने सेनेटाइज वॉश
साइकल के बारे में इक्वेटर एडवांस
अप्लाइन्सेस के सीईओ अतुल वीर
कहते हैं कि हमारा इनबिल्ट
सेनेटाइज वॉश साइकल सेहत से
जुड़ी समस्या पैदा करने वाले
कीटाणुओं और बैक्टीरिया को
खत्म करने में मदद करता है।
हमें भरोसा है कि हमारी
एडवांस तकनीक ग्राहकों को
संतुष्ट करेगी और लोगों को कोरोना
जैसी महामारियों से निपटने में
सहायता मिलेगी।